वादी को साथ लेकर जब घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तो वादी घटनास्थल को सही सही नहीं बता पा रहा था वादी द्वारा बताई गई घटना पर संदेह होने पर आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक किए तो वादी द्वारा जिस समय घटना होना बताया गया उस दौरान ना तो वादी उस स्थान पर आता दिखाई दिया और ना ही कोई लाल रंग की अपाचे मोटरसाइकिल में दो लड़के हेलमेट लगाए हुए भी से आते दिखाई नहीं दिए आसपास के स्थानीय लोगों से भी जब जानकारी की गई तो पता चला कि इस प्रकार की कोई घटना की जानकारी किसी को नहीं थी वादी से पूछताछ की गई कि वहां किस वाहन से बैंक में आया था तो वादी द्वारा बताया गया कि वह अपनी मारुति सेलेरियो कार से आया था वादी की कार की तलाशी ली गई तो डिग्गी में स्टेपनी टायर के नीचे से ₹45000 बरामद हो गए जिस पर वादी द्वारा माफी मांगते हुए कहने लगे कि साहब यह घटना की सूचना मैंने झूठी दी थी क्योंकि मेरे ऊपर काफी कर्जा हो गया था मैं पहले मुंबई में टीवी- सीरियल में काम करता था तथा मैंने कई बार सावधान इंडिया एवं अन्य नाटकों में भी काम किया है सावधान इंडिया में में कई बार पुलिस इंस्पेक्टर का रोल किया था वहीं से मुझे इस तरह की घटना को करने का आईडिया आया मैंने अपने परिजनों को भी यही बताया था कि मेरी रुपए बैंक के बाहर से दो मोटरसाइकिल सवार लड़कों ने छीन लिए हैं मैं पिछले 3-4 साल से कोई भी काम नहीं कर पा रहा हूं मुझे थायराइड हो गया है तथा मेरा वजन भी काफी बढ़ गया है एवं शराब पीने की लत लग गई है वादी के पिता ओएनजीसी में कार्यरत है वादी आकाश शर्मा के विरुद्ध झूठी सूचना देने की कार्रवाई की जा रही है